Virat Kohli has dropped most catches in T20I since 2019| India vs England| Oneindia Sports

2021-03-17 161

England, on Tuesday, thrashed India by eight wickets in the third T20I at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad to take a 2-1 lead in the five-match series. Chasing 157, the visitors crossed the finishing line in the 19th over. Opening batsman Jos Buttler starred with the bat for the tourists, scoring an unbeaten 83 to lead the charge during the chase. India got the early breakthrough with the ball when Yuzvendra Chahal dismissed in-form Jason Roy for 9 in the fourth over. However, the hosts could not capitalize on the early success as Buttler and Dawid Malan put England in the driver’s seat with a 58-run stand.

विराट कोहली को दुनिया के बेस्ट फील्डरों में शुमार किया जाता है. कोहली की एथलेटिक बॉडी और फील्डिंग की दुनिया की दीवानी है. कोहली ने मैच के दौरान कई बार अद्भुत रन आउट किए हैं. और कई बेहतरीन कैच भी उन्होंने लपके हैं. मैदानों के बीच मौजूदा समय में सबसे तेज विराट कोहली ही दौड़ते हैं. कोहली की फिटनेस कमाल की है. और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. पर दूसरी तरफ हकीकत ये भी है कि विराट कोहली ने साल 2019 के बाद पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच ड्रॉप किये हैं. सुनकर आपको हैरानी हुई होगी. पर ये सच है. कोहली ने अब तक आठ बार कैच ड्रॉप किये हैं. और ये किसी भी खिलाड़ी द्वारा ड्रॉप किया गया, सबसे ज्यादा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज में भी कोहली ने कुछ आसान सा कैच छोड़े थे.

#ViratKohli #TeamIndia #INDvsENG